Saturday, 23 January 2021

ख़ुशी सिर्फ़ उनको मिले

      

🔝


BIPIN DEVDAS


प्रकृति तेरे गर्भ में हिरण्य है

तेरे पास सभी के लिए है सभी कुछ

सभापतियों को सभापतित्व दे

वक्ताओं को वाणी

आलोचकों को सबसे अंत में बोलने का अवसर दे

और वह जो सदा अध्यक्ष बना रहता है

उसे चारपाई दे

सूरमाओं को खाँसी दे

समीक्षकों को छींक

जो मोक्ष की तलाश में हैं उन्हें मोक्ष दे

जो ज्ञान की तलाश में हैं उन्हें ज्ञान

जिन्हें धन की चाह है उन्हें धन दे

चाहे जो मजबूरी हो

जो विजय की तलाश में निकले हैं

उन्हें विजय तो मिलनी ही चाहिए

कामी को काम मिले

भोगी को भोग

जिन्होंने जीवन भर जुगाड़ किए

उन्हें फ़ैसले के दिन भी जुगाड़ मिले

लेकिन ध्रुवों पर सिर्फ़ वे पहुँचें

जिन्होंने साधना की

श्रेष्ठों को पुरस्कार मिले

श्रेष्ठियों को प्रचार

लेकिन ख़ुशी सिर्फ़ उनको मिले

जो श्रम करते हैं।

No comments:

Post a Comment