इस दिल ने अब प्यार करना छोड़ दिया,
जिस दिन से तुमने ये दिल तोड़ दिया,
अब तो रो भी नहीं सकते अपनी बेबसी पे,
इस लिए इन आँखों ने अब रोना भी छोड़ दिया।
Jeena sirf mere liye
Punita yadav
In life if you want to become something, achieve something, win something ... then always listen to your heart ... and if your heart doesn't reply to you then close your eyes and take the name of your mom and dad ... then see you will achieve everything, everything that is hard will become easy ... victory will be yours, just yours
Tuesday, 2 December 2014
Punita yadav
Bipin devdas
कभी उसको हमारी यादों ने सताया होगा,
चेहरा हमारा आँखों से आँसुओं ने मिटाया होगा,
ग़म ये नहीं कि वो भूल गए होंगे हमको,
ग़म ये है कि बहुत रो-रो कर भुलाया होगा।
Bipin devdas
जख्म जब मेरे सीने के भर जायेंगें,
आसूं भी मोती बन कर बिखर जायेंगें,
ये मत पूछना किस-किस ने धोखा दिया,
वर्ना कुछ अपनों के चेहरे उतर जायेंगें।
Punita yadav
वक्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,
कौन चाहता है अपने से दूर होना,
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर
देता है !
Monday, 1 December 2014
Bewafa sanam
दिल तड़पता रहा और वो जाने लगे,
संग गुज़रे हर लम्हे याद आने लगे,
खामोश नजरो से देखा जो उसने मुड कर,
तो भीगी पलकों से हम भी मुस्कराने लगे।
Bewafa sanam
वक्त बदल जाता है जिंदगी के साथ
जिंदगी बदल जाती है वक्त के साथ
वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ
बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के
साथ…