Tuesday, 2 December 2014

Punita yadav

इस दिल ने अब प्यार करना छोड़ दिया,
जिस दिन से तुमने ये दिल तोड़ दिया,
अब तो रो भी नहीं सकते अपनी बेबसी पे,
इस लिए इन आँखों ने अब रोना भी छोड़ दिया।
Jeena sirf mere liye
Punita yadav

Bipin devdas

कभी उसको हमारी यादों ने सताया होगा,
चेहरा हमारा आँखों से आँसुओं ने मिटाया होगा,
ग़म ये नहीं कि वो भूल गए होंगे हमको,
ग़म ये है कि बहुत रो-रो कर भुलाया होगा।

Bipin devdas

जख्म जब मेरे सीने के भर जायेंगें,
आसूं भी मोती बन कर बिखर जायेंगें,
ये मत पूछना किस-किस ने धोखा दिया,
वर्ना कुछ अपनों के चेहरे उतर जायेंगें।

Punita yadav

वक्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,
कौन चाहता है अपने से दूर होना,
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर
देता है !

Monday, 1 December 2014

Bewafa sanam

दिल तड़पता रहा और वो जाने लगे​,
संग गुज़रे हर लम्हे याद आने लगे​,
खामोश नजरो से देखा जो उसने मुड कर​,
तो भीगी पलकों से हम भी मुस्कराने लगे​।

Bewafa sanam

वक्त बदल जाता है जिंदगी के साथ
जिंदगी बदल जाती है वक्त के साथ
वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ
बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के
साथ…